राजस्थान टीम में जोधपुर से कुसुम का चयन 69th जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता
जोधपुर (बरकत खान) भारतीय बॉल बैडमिटन महासंघ के तत्वावधान में 69वीं जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 जनवरी से महाराष्ट्र के नागपुर में होगा। यह प्रतियोगिता 17 से 21 जनवरी 2025 तक चलेगी। राजस्थान बॉल बैडमिटन के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की बालक व बालिका वर्ग टीमें भाग लेने के लिए 16 जनवरी को जयपुर से रवाना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम का चयन हिण्डोन में हुई जूनियर राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है।
जोधपुर से बालिका वर्ग में कुसुम का राजस्थान टीम में चयन हुआ है। कुसुम जोधपुर बॉल बैडमिटन कोच मेहबुब खान से नियमित प्रशिक्षण ले रहे है। महाराष्ट्र के लिए रवाना होने से पहले जोधपुर बॉल बैडमिंटन के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सचिव मेहबुब खान, कोषाध्यक्ष पंकज मोहनोत, वरिष्ठ खिलाड़ी अमित कुमार, उत्कर्ष, यश, सुमित, अशोक चौधरी, वासुदेव आदि ने कुसुम को राजस्थान टीम में चयनित होने की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।