पट्टे की एवज में मांगे 50 हजार रुपए :नगरपालिका चेयरमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
सीकर,राजस्थान
सीकर एसीबी टीम ने खंडेला नगर पालिका चेयरमैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चेयरमैन ने पूर्व में जारी हो चुके पट्टे की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- परिवादी ने एसीबी टीम को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि 7 जनवरी को जारी हो चुके आवासीय पट्टे की एवज में चेयरमैन मोहम्मद याकूब मलकान 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज टीम ने मोहम्मद याकूब को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जाएगी।