जेईई-मेन-2025 में फोटो करेक्शन का मौका:331 शहरों में होगा एग्जाम
जयपुर ,राजस्थान
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को गलत फोटो अपलोड करने पर करेक्शन का अवसर दिया गया है। 22 से 30 जनवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में देश-विदेश के 331 शहरों में ये परीक्षा होने वाली है। 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक एवं 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीऑर्क की परीक्षा होगी।
विद्यार्थियों के एडवांस सिटी इंटीमेशन जारी कर दिए गए हैं, एवं एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट बताते हैं कि एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन विद्यार्थियों की अपलोड की गई फोटो में एनटीए ने कमी निकाली है। उन विद्यार्थियों को मोबाइल एसएमएस एवं रजिस्टर्ड ई-मेल द्वारा सूचित किया गया है। इन सभी विद्यार्थियों को निर्देशानुसार बताई गई फोटो को पुनः अपलोड करना होगा। एनटीए की ओर से फोटो के संबंध में समस्त दिशा निर्देश नोटिफिकेशन में जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई-मेन के इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के एग्जाम कराना एनटीए के लिए भी चुनौती भरा हो गया है। विद्यार्थियों को दुबारा फोटो अपलोड करने का समय शुक्रवार रात 11ः50 तक दिया गया है। इसके बाद फोटो में किसी तरह का कोई करेक्शन नहीं हो पाएगा।