खैरथल-तिजारा जिले के राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में 17 व 18 जनवरी तक अवकाश
शीतलहर की वजह से पहली से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित
खैरथल-तिजारा 16 जनवरी। शीत लहर एवं बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत 17 व 18 जनवरी 2025 तक जिला खैरथल-तिजारा में संचालित कक्षा 1 से 5वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 5वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 17 व 18 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा। विद्यालय स्टाफ यथावत निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा।
आदेश के अनुसार जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।