सीमेंट कंक्रीट मिलाने वाली मिक्सचर मशीन के ट्रक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
अलवर (अनिल गुप्ता) भिवाड़ी के फूल बाग थाना अंतर्गत मिक्सचर मशीन के ट्रक ने रोड क्रॉस करती बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी जिसमें 68 वर्षीय महिला की मौत हो भिवाड़ी थाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया मृतका का का नाम बशन पत्नी शेर मोहम्मद निवासी उदयपुर भिवाड़ी के उदयपुर की निवासी थी वह अपने खेत से अपने घर माटिला जा रही थी तभी रोड क्रॉस करते समय ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पहुंचे और बुजुर्ग महिला को भिवाड़ी की अस्पताल में लेकर गए जहां से गंभीर स्थिति के चलते महिला को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फरार है । जिला अस्पताल में पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।