गोशाला प्रबंधन कमेटी के गोयल बने अध्यक्ष

खैरथल (हीरालाल भूरानी) गोशाला समिति फतियाबाद के रविवार सम्पन्न को हुए द्विवार्षिक चुनाव में खैरथल निवासी योगेश गोयल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। कार्यकारी अध्यक्ष महिपाल यादव की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। अध्यक्ष के अलावा पतराम को कोषाध्यक्ष चुना गया।






