भरतपुर जिला परिषद साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
भरतपुर, 17 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर भरतपुर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार भरतपुर में आयोजित की गई। बैठक में गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग, विधायक वैर बहादुर सिंह कोली एवं विधायक बयाना ऋतु बनावत सहित कुल 19 सदस्यों ने भाग लिया। जिला परिषद भरतपुर की साधारण सभा में 37 जिला परिषद सदस्य (निर्वाचित) कुल 37 सदस्य, एक सॉसद भरतपुर, 7 विधायकगण व 12 पंचायत समितियों के प्रधान सहित कुल 57 सदस्य हैं। जिनके एक तिहाई 19 सदस्य बैठक में भाग लेने से कोरम पूर्ण होने के कारण बैठक आयोजन नियमानुसार किया गया।
बैठक में निम्न 19 सदस्यों द्वारा कोरम पूर्ण हुआ। 1. राज्यमंत्री जवाहर सिह बेढम (विधायक नगर), 2. बहादुर सिह कोली (विधायक वैर), 3. सुभाष गर्ग (विधायक भरतपुर), 4. ऋतु बनावत (विधायक बयाना-रूपवास), 5. जिला प्रमुख डा० अमित यादव, 6. प्रधान सेवर शकुन्तला, 7. प्रधान भुसावर सुफेदी, 8. प्रधान डीग शिखा, 9. प्रधान नगर डा० आरिफ खान, 10. प्रधान कामां अजीना, 11. प्रधान उच्चैन भारती गुप्ता, 12. प्रधान पहाडी दिनेश शर्मा, 13. ओमवती सदस्य वार्ड सं. 3, 14. लक्ष्मी सदस्य वार्ड सं. 4 15. कुं० किशन सिंह सदस्य वार्ड सं. 11 16. महाराज सिह सदस्य वार्ड सं. 23 17. सुनीता सदस्य वार्ड सं. 24, 18. राजेश कुमारी सदस्य वार्ड सं. 26, 19. मोहना गुर्जर सदस्य वार्ड सं. 32
बैठक में प्रधान कुम्हेर सुश्री रश्मि फौजदार भी उपस्थित हुई परन्तु उन्होने बैठक में उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया और कोरम पूर्ण होने पर बैठक प्रारम्भ होने के पश्चात सदन से चली गई। बैठक में गत बैठक की अनुपालना का अनुमोदन किया गया तथा पंद्रहवा वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग (षष्टम) 2024-25 तथा 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना, महानरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2024-25 तथा 2025-26 का अनुमोदन किया गया। सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गई और आम लोगों की विभिन्न विभागों (सिंचाई, बिजली, जलदाय, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग) की उठाई गई ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुये वहाँ उपस्थित अधिकारियों से उनका समाधान तत्काल किये जाने के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय