नियंत्रित होकर अचानक दो से तीन बार पलटी तेज रफ्तार कार : दो युवकों की मौत, दो घायल
पलटी खाकर 50 फीट दूर जाकर गड्ढे मे गिरी
उदयपुर (मुकेश मेनरिया) उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कार एक्सीडेंट में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए। हादसा रात 10 बजे लोयरा और थूर गांव के बीच बड़गांव रोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी और अनियंत्रित होकर अचानक दो से तीन बार पलटी। कार के बोनट से लेकर आगे और पीछे की बॉडी बुरी तरह पिचक गई। पार्ट्स टूटकर अलग हो गए।
थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में जगदीश डांगी(23) निवासी सेलू गांव बड़गांव और पीयूष डांगी(17) निवासी पुला की मौत हो गई। जबकि बबलू डांगी और पवन घायल हो गए। जिन्हें तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिनका स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शादी से लौटकर घर जा रहे थे चारों -थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित के अनुसार चारों युवक शादी से लौटकर स्कॉर्पियों कार में वापस घर जा रहे थे। कार की स्पीड बहुत तेज थी। पीयूष और जगदीश आगे बैठे थे जिसमें जगदीश गाडी चला रहा था। बाकी बबलू और पवन पीछे बैठे थे। गाडी की स्पीड तेज थी और अचानक रोड पर ही पलट गई और पलटते हुए करीब 50 फीट दूर जाकर एक खड्डे में गिर गई। गाडी पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने पीयूष और जगदीश को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृत पीयूष कार में ही सवार घायल पवन का छोटा भाई था। पुलिस ने दोनों मृतकों का शव एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में शिफ्ट कराया है। जहां आज उनका पोस्टमार्टम होगा।
परिचितों ने बताया- जगदीश की कविता गांव में मोबाइल शॉप है। बबलू डांगी की मुंबई में डेयरी है। वह 6 दिन पहले ही गांव आया था। बबलू के साथ ही किशन भी मुंबई में डेयरी का काम करता है। पवन का कार डेकोर का काम है। पीयूष 11वीं क्लास में पढ़ाई करता है।