रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुआ झगड़ा: एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरों से किया हमला
नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा तहसील की ग्रामपंचायत रघुनाथगढ़ मे आम रास्ते पर भरे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षो मे झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के करीब 8-10 लोग घायल हो गए। घायलों का नौगावा सीएचसी पर उपचार कराया गया। रघुनाथगढ़ निवासी सोहन लाल पुत्र छोटे लाल जाति मेघवाल ने नौगावा थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गाँव बड़ाबास रघुनाथगढ़ में सरकारी रास्ता है जिसमे सभी का आना जाना है और इस सरकारी रास्ते में बारिश के पानी के निकास को अब्दुल पुत्र जुहूर साह जाति मेव निवासी बड़ाबास रघुनाथगढ़ ने जबरन रोका हुआ है और रास्ते में अवेध तरीके से मिटटी व मलबे से पानी को रोका हुआ है और वहा पर अपनी लकड़ीयां भी लगा रखे है जिससे आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।सुबह मैने व कुछ ग्रामवामियों ने अब्दुल से इस पानी के निकास के लिए बोला तो अब्दुल व उसके लड़के रासिद दोनों ने मिलकर मुझे जातिसूचक शब्द कहे।
इन दोनों ने अपने सारे परिवारजन सददाम पुत्र इलयास, कासिम पुत्र इसरू, नब्बू पुत्र जमालुदीन, हमीद पुत्र कमालू, समीना पत्रि अब्दुल, आमिना पनि नब्बू, हारून पुत्र कमरुद्दीन, बरफिना,रसमीना, हस्सन पुत्र कमरू दीन व परिवार के और 10-15 व्यक्तियों को बुला लिया और फिर इन सभी लोगो ने बुरी तरह मारपीट करी और लाठी डंडो व काँच की कोल्डड्रिंक की बोतलों से मारपीट की। तथा छतों के ऊपर से काँच की बोतले व पत्थर फेंक कर मारे। जिससे रोहतास पुत्र छोटेलाल के पेट में चोट आई और अनिल पुत्र पूर्णमल के पैर हाथ कन्धे में चोट आई और राजबाला पत्नी पुरणमल के सिर मे चोट आई है। नौगावा थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया।