थानाधिकारी के स्थानांतरण पर क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर पुलिस थाना के थानाधिकारी शिंभू दयाल मीणा का स्थानांतरण बहरोड़ हो जाने पर कस्बे व ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। करीब एक साल के कार्यकाल में उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। हर ग्रामीण ने उनके स्थानांतरण होने पर बहुत दुखी हुए लेकिन राज के आदेश को नही टाल सकते। सभी ग्रामीणों की विदाई करते समय आंखों से आंसू झलक पड़े। साफा - माला पहनाकर स्वागत किया। बड़ों के साथ युवा भी पीछे नहीं रहे और उनकी विदाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मीणा का कार्यकाल सराहनीय रहेगा। थानाधिकारी शिंभुदयाल मीणा के कार्यकाल में बेझिझक होकर लोग थाने पहुंचकर व्यथा सुनाते थे और उसका त्वरित समाधान थानाधिकारी द्वारा किया जाता था। इस मौके पर चेयरमैन पुत्र भवानीशंकर सैनी, महेश यादव, सरपंच प्रियंका नरुका, प्रकाश सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।