अलवर सांसद खेल उत्सव के दूसरे दिन विजेता टीम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने अलावडा में आएंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) अलवर सांसद खेल उत्सव के दूसरे दौर में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा अलावडा में मुख्य अतिथि विधायक सुखवंत सिंह के सानिध्य में हुए दो दिवसीय खेलों का हुआ आयोजन।
जिसमें क्षेत्र की अनेक टीमों ने कब्बड्डी, कुस्ती, रस्सी कस्सी, खो खो, लम्बी कूद, 100 मीटर दौड़ में अपना दमखम दिखाया। आज केवल 18 से 22 वर्ष रस्सा कस्सी में बड़ोदा मेव और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय नौगावां की टीमें पंहुची। फाइनल मैच रविवार को होंगे जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक सुखवंत सिंह फाइनल मैच के विजेता खिलाड़ियों और टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर हौंसला वर्धन करेंगे।
आज के खेलों के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुखवंत सिंह, गोविंदगढ़ प्रधान गोपाल चौधरी, जिला पार्षद गगनदीप सिंह, मुकेश शर्मा, शशीकांत शर्मा, वेदांशु रावल, हरिऔम शर्मा, प्रधानाचार्य सतपाल सिंह निर्णायक की मुख्य भूमिका में फजरू खान, पुष्पेन्द्र सिंह पंवार, धर्मैन्द्र सैन, हरमेश सिंह ,सरदार सिंह, शीशराम, छोगाराम, सांसद प्रतिनिधि सुमित सचदेवा सहित खिलाड़ियों के अभिभावकों सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।