स्वामित्व योजना के तहत दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह द्वारा बांटी गईं घरौनियां
बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा ) जनपद बदायूँ की तहसील सभागार दातागंज में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी बताया गया। दातागंज तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण कार्यक्रम किया गया। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने कार्यक्रम के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड बहुत लाभ की योजना है इस योजना के तहत संपत्ति कार्ड जारी होने से ग्रामीण भूमि मालिकों को कई लाभ मिलेंगे। यह कार्ड भूमि मालिकों के लिए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कार्य करेंगे, जिससे वे अपनी भूमि को बैंक ऋण के लिए संपत्ति के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे किसानों तथा जमीन मालिकों के लिए वित्तीय अवसरों का द्वार खोलेंगे। इसके अलावा इस पहल से लंबे समय से चल रहे भूमि विवादों को सुलझाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि यह भूमि की सीमाओं और स्वामित्व अधिकारों की स्पष्ट पहचान प्रदान करेगा।
इस योजना का ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होने संभावना है। पंचायतें भूमि उपलब्धता पर स्पष्टता प्राप्त करेंगी, जिससे वे आवश्यक अवसंरचना जैसे सामुदायिक हॉल और पंचायत भवन बनाने के लिए भूमि का पट्टा देने में सक्षम होंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. विजय कुमार सिंह उर्फ़ पालू भईया ने मौजूद ग्रामीणो को तहसील स्टाप से बोल कर जलपान कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में सी ओ के.के तिवारी दातागंज, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार छविराम, नायब तहसीलदार आनंद भूषण , प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरब बिश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान हेम सिंह गौतम, भाजपा नेता अंशुल सागर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव तोमर , शैलेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, लेखपाल हेम सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारी भाजपा नेता देवेश तोमर सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने मौजूद समस्त लोगों के लिए बोल कर नशा मुक्ति शपथ दिलाई और कहा कि सभी प्रतिज्ञा ले कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे । साथ ही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने कार्यक्रम के बाद जनता की तहसील सभागार दातागंज में बैठ कर जन शिकायतो को सुना, तत्काल मौजूद अधिकारीयों को निस्तारण कर अगवत कराने को लेकर निर्देशित किया।