स्वामित्व योजना के तहत दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह द्वारा बांटी गईं घरौनियां

Jan 18, 2025 - 18:49
 0
स्वामित्व योजना के तहत दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह द्वारा बांटी गईं  घरौनियां

बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा )  जनपद बदायूँ की तहसील सभागार दातागंज में स्वामित्व योजना के तहत  घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी बताया गया। दातागंज तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण कार्यक्रम किया गया। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने कार्यक्रम के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड बहुत लाभ की योजना है इस योजना के तहत संपत्ति कार्ड जारी होने से ग्रामीण भूमि मालिकों को कई लाभ मिलेंगे। यह कार्ड भूमि मालिकों के लिए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कार्य करेंगे, जिससे वे अपनी भूमि को बैंक ऋण के लिए संपत्ति के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे किसानों तथा जमीन मालिकों के लिए वित्तीय अवसरों का द्वार खोलेंगे। इसके अलावा इस पहल से लंबे समय से चल रहे भूमि विवादों को सुलझाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि यह भूमि की सीमाओं और स्वामित्व अधिकारों की स्पष्ट पहचान प्रदान करेगा।

इस योजना का ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होने संभावना है। पंचायतें भूमि उपलब्धता पर स्पष्टता प्राप्त करेंगी, जिससे वे आवश्यक अवसंरचना जैसे सामुदायिक हॉल और पंचायत भवन बनाने के लिए भूमि का पट्टा देने में सक्षम होंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. विजय कुमार सिंह उर्फ़ पालू भईया ने मौजूद ग्रामीणो को तहसील स्टाप से बोल कर जलपान कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में सी ओ के.के तिवारी दातागंज, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार छविराम, नायब तहसीलदार  आनंद भूषण , प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरब बिश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान हेम सिंह गौतम, भाजपा नेता अंशुल सागर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव तोमर , शैलेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, लेखपाल हेम सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारी भाजपा नेता देवेश तोमर सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने मौजूद समस्त लोगों के लिए बोल कर नशा मुक्ति शपथ दिलाई और कहा कि सभी प्रतिज्ञा ले कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे । साथ ही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने कार्यक्रम के बाद जनता की तहसील सभागार दातागंज में बैठ कर जन शिकायतो को सुना, तत्काल मौजूद अधिकारीयों को निस्तारण कर अगवत कराने को लेकर निर्देशित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है