प्रधानमंत्री के आह्वान मंदिरों व पूजा स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत जम्भेश्वर मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Jan 19, 2025 - 17:50
 0
प्रधानमंत्री के आह्वान मंदिरों व पूजा स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत जम्भेश्वर मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के गुरु जम्भेश्वर मंदिर सेवा संस्थान गडरा खिचङान के बैनर तले गुरु जम्भेश्वर मंदिर परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों व पूजा स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत गुरु जम्भेश्वर मंदिर गडरा खिचङान में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई। संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान को साकार रूप देने के लिए पिछले तीन दिनों से मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मंदिर परिसर में उगे घास-फूस काटना,पॉलिथीन मुक्त परिसर बनाना सहित पेङ-पौधों को पानी पिलाकर सुरक्षा के लिए जाली लगवाना सहित कई कार्य किए जा रहे हैं

जिसमें गांव के वरिष्ठ लोग,युवा,बच्चे-बच्चियां एवं महिलाएं सभी मिलकर निस्वार्थ भाव से सेवा देकर स्वच्छता अभियान को सफल बना रहें हैं। पुजारी गंगाराम खिचङ ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष की पहल पर मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जा रहा है और प्रत्येक श्रद्धालु से निवेदन किया जाता है कि भगवान के चढ़ावे के लिए घी व प्रसादी पॉलिथीन थैली में लाने की बजाय घी धातु के बर्तन में और प्रसादी व पक्षियों के लिए चुग्गा कपङे की थैली में लेकर आयें और मंदिर को साफ-सुथरा रखने की अपील की जाती है।देश के प्रधानमंत्री के आह्वान को साकार रूप देने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता में नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी तब जाकर हमारे देश के मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा व चर्च सहित सभी पूजा स्थल स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त होंगे।स्वच्छता अभियान में कोषाध्यक्ष तेजाराम बिश्नोई, संरक्षक श्रीराम खिचङ,पुजारी गंगाराम खिचङ का विशेष सहयोग रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................