राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष के निर्देश सफाई कर्मियों को दूसरे कार्य से हटाए
अंजना पंवार ने सफाईकर्मियों की वर्तमान हालात
अंजना पंवार ने बताई सफाईकर्मियों की वर्तमान हालात मीडिया से बातचीत में कहा कि वाल्मीकि समाज के अलावा अन्य समाज के लोग यदि सफाईकर्मियों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो अच्छी बात है। लेकिन यह सोच लेना चाहिए कि उन्हें काम सफाई का ही करना पड़ेगा। यह सोचकर आवेदन कर रहे हैं कि वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर या ऑफिस में बाबू बन जाएंगे तो यह नहीं होगा। मैंने सभी नगरीय निकायों को हिदायत भी दी है कि सफाईकर्मी के पद पर लगे लोगों को मूल कार्य में ही लगाया जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में होने वाली भर्ती के लिए भी यही प्रक्रिया रहनी चाहिए।
सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित कर उनका वेतन संचित निधि से हो
उन्होंने कहा कि सफाई का काम केवल एक समाज का ही नहीं है, यदि अन्य लोग उसमें भर्ती हो रहे हैं तो उन्हें उस काम से जुटना चाहिए। उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने अस्पतालों और अन्य जगहों पर लगे हुए स्थाई कर्मचारियों को पूरी सैलरी नहीं मिलने की शिकायत भी अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि सभी को पीएफ की स्लिप के साथ-साथ पे स्लिप भी मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें यह पता रहे कि उनका कितना पैसा जमा हो रहा है और कितनी उन्हें सैलरी मिल रही है।
ठेकेदार करते हैं गड़बड़ी: संवेदक अधिकांश जगहों पर इस तरह की गड़बड़ी करते हैं, जिनकी शिकायत हमारे पास आती है। इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि मशीन से ही काम सीवरेज की सफाई का होना चाहिए। लोगों के घरों में भी सीवरेज सफाई का काम जा रहा है तो मशीन से होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का भी यह दिशा निर्देश है। मैन्युअल किसी मजदूर से कार्य नहीं करना चाहिए। बड़े व बंद नालों की सफाई में भी यही कार्य होना चाहिए.
डीपीसी के संबंध में निर्देश:पंवार ने कहा कि छोटी-छोटी कई तरह की शिकायत आई है।सफाईकर्मियों की डीपीसी के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि 26 जनवरी के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। राजस्थान की सफाई कर्मियों की भर्ती पर ज्यादा वह नहीं बोली, लेकिन इतना कहा कि भर्ती हो जाएगी। राज्य सरकार इस पर कार्य कर रही है।