नीमका जोहड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हषोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीमका जोहड़ा स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रामजी दास वैष्णव ने ध्वजारोहण किया l ध्वजारोहण के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रामजी दास वैष्णव ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है अतः विद्यार्थियों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक अर्जित करने चाहिए l मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में 60% या 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के दौरान तानिया स्वामी और पवन वैष्णव के द्वारा विद्यालय में पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया गया और उनके द्वारा कार्यक्रम में शामिल बच्चों को इनाम स्वरूप पुरस्कार वितरित किए गए l विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी l गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया l इस दौरान हिमांशु वैष्णव विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलाल मीणा ,अध्यापिका कमला कुमारी सैनी, रामजी दास वैष्णव, सरदारमल वर्मा, अशोक कुमार जांगिड़ ,पवन कुमार जांगिड़, पंकज कुमार जांगिड़, सपना स्वामी ,कौशल्या स्वामी, नैना स्वामी, पवन कुमार वैष्णव, मोहनलाल गुर्जर, सोनू कुमार वर्मा ,मोनू कुमार वर्मा ,अशोक कुमार वर्मा ,शुभम वर्मा, शर्मिला जांगिड़, अशोक कुमार मीणा , अंतिम ,मीनाक्षी मीणा , मोहनलाल गुर्जर ,मिंटू स्वामी, झाबरमल मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे l