रेप पीड़िता के सुसाइड के बाद गुस्साए परिजनों ने एक व्यक्ति के घर पर किया पथराव
उच्चैन थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता के सुसाइड के बाद गुस्साए परिजनों ने सोमवार को एक व्यक्ति के घर पर पथराव कर दिया। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उच्चैन डीएसपी अनिल डोरिया ने बताया- रेप पीड़िता महिला ने 19 जनवरी को सुसाइड कर लिया था। उसके पति ने आरोप लगाया 19 जनवरी को घर के सभी लोग कस्बे में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान पीछे से तीनों लोग घर पर आए और मेरी पत्नी को उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे। मेरी पत्नी उन लोगों के अत्याचारों को सहन नहीं कर सकी और उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। तीनों लोगों को मेरे घर से भागते हुए पड़ोसी ने देख लिया। इसके बाद जब पड़ोसी महिला हमारे घर गई तो वहां मेरी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी। सूचना पर हम सभी घर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर उच्चैन अस्पताल लेकर पहुंचे। उच्चैन से आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के शव का सोमवार सुबह 12 बजे पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। फिलहाल अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय