वार्षिकोत्सव में अतिथियों, पूर्व विद्यार्थियों, भामाशाहों को किया गया सम्मानित
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम मुख्यातिथि चेयरमैंन नगर पालिका नारायणपुर मन्नी देवी तथा विशिष्ट अतिथि थानागाजी नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य मूलचंद मीणा, प्रधानाचार्य राजपाल यादव, स्काउट में राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत्त व्याख्याता रामशरण मीणा तथा अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य धूडाराम यादव ने की विद्यालय परिवार ने सभी का माल, साफा से स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्वलित माल्यार्पण से की इस अवसर पर 10 पूर्व विद्यार्थियों, 25 भामाशाहों को, शत प्रतिशत परिणाम देने वाले अध्यापकों को, बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया पूर्व विद्यार्थियों ने वाटर कूलर की घोषणा की प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए भामाशाह सेवानिवृत अध्यापक हनुमान सैनी ने 25000 का प्रिंटर दिया, पूर्व प्रधानाध्यापक रोहिताश्व सोलंकी ने एलइडी, डॉ भीम सिंह जाट वरिष्ठ अध्यापक ने लेक्चर स्टैंड, साउंड कोलम माइक सहित दिया तथा विद्यालय में 115 पेड़ लगाए समय समय पर देखभाल करते रहते हैं
थानागाजी नोडल अधिकारी ने बताया कि वार्षिकोत्सव का तात्पर्य है विद्यार्थी अभिभावक और विद्यालय स्टाफ में पारस्परिक तालमेल तथा विश्वास हो जिसके आधार पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल में भेजा जा सके। संस्था प्रधान ने कहा कि ग्रामवासी कमेटी बनाएं और हमारी मेहनत में कोई कमी है तो उसे बताएं हम उसे दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे वैसे हम विद्यालय एवं विद्यार्थी हित में हमेशा काम करते रहते हैं और करते रहेंगे राजपाल यादव, हनुमान प्रसाद सैनी, रामशरण मीना, राजू यादव, मुकेश सैनी आदि ने विचार व्यक्त किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए इस अवसर पर ग्रामवासी छाजूराम, गणपत राम,कैलाश श्रीराम, संदीप, सुल्तान रामजीलाल, पूर्व पंच भंवरी देवी, डॉ संतोष चौधरी सत्यनारायण, शंभू दयाल आदि तथा स्टाफ भूपेंद्र शर्मा जगदीश सैनी, महेश शर्मा, सुरेश यादव, कैलाश सैनी, मुखराम जाट, कृष्ण कुमार योगी, कमलेश मीणा, रामकिशन मीणा तथा छात्राध्यापिका संतोष यादव, अनीता गुर्जर, उगंता, साहिल, धारा सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संवाददाताओं बिंटु कुमार और प्रदीप जांगिड़ को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन डॉ भीम सिंह जाट ने किया।