साइकिलें पाकर बालिका दिवस पर बालिकाएं हुई खुश
गुरला: (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में कक्षा 9 में अध्ययनरत 55 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साइकिलें प्रधानाचार्य मनीषा यादव एवं विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण पाराशर एवं समाजसेवी रघुवीर जीनगर के आतिथ्य में आयोजित साधारण समारोह में वितरित की गई। उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि साइकिल मिलने पर बालिकाएं बहुत खुश हुई, और राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के कल्याण हेतु शुरू की गई इस योजना की सराहना की। साइकिल वितरण में प्रभारी आशीष अजमेरा, कक्षा अध्यापक अनीता लक्षकार, शशि कला ओझा का विशेष सहयोग रहा।