गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
एलबीएस कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह
कोटपूतली-बहरोड़, 24 जनवरी (भारत कुमारशर्मा) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ सहित समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगाl जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समारोह की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि ध्वजारोहण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्धबोधन, पीटी प्रदर्शन, पुरूस्कार वितरण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।