जन आधार समस्या समाधान के लिए जहाजपुर में सेट अप हुआ हेल्प डेस्क
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजना विभाग ने राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये थे।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी चेतन प्रकाश मीणा ने बताया कि वर्तमान में राज्य एवं जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी जनाधार हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चूकी है। ब्लॉक जहाजपुर में पंचायत समिति कार्यालय परिसर में स्थित ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है तथा जो व्यक्ति कार्यालय में नहीं आ सकते है, वे हेल्प डेस्क प्रभारी चेतन प्रकाश मीणा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी से कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी अधिकार समय पर मोबाईल नम्बर 9672703395 एंव कार्यालय के नम्बर 01485.230088 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।
जनआधार संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए न केवल ब्लॉक सतर पर बल्कि जिला एवं राज्य स्तर पर भी हेल्प डेस्क की स्थापना की गई जिसमें जिला स्तर भीलवाड़ा में 01482-226188 एवं राज्य स्तर पर 0141-2850287 एवं 0141-2923377 के साथ साथ वेबसाईड https//janaadhaar.rajasthan.gov.in पर भी जनाधार शिकायत एवं समाधान की सुविधा उपलब्ध है।