कोसेलाव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारीया प्रारंभ
तखतगढ़ (बरकत खां) कोसेलाव महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोसेलाव में गणतंत्र दिवस समारोह तथा आगामी वार्षिकोत्सव की तैयारियां प्रारंभ की गईं। कार्यवाहक संस्था प्रधान पुखराज कुम्हार ने बताया कि स्ष्ठख्ष्ट की बैठक कर आगामी राष्ट्रीय पर्व तथा वार्षिकोत्सव की तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। विद्यालय परिवार को अपनी अपनी जिम्मेदारी प्रदान की गईं। साथियों ने पूर्वाभ्यास प्रारंभ किया। इस अवसर पर बालुराम, मांगीलाल, सुखराम, तलसाराम, मोटाराम, रतनलाल, गणेश राम, चैतानसिह, पुस्तमदास, पोकरलाल, विक्रम पुरी, सुनीता, कलावंती, प्रज्ञात, प्रियांशी, गणपत मीणा, रामलाल मीणा, भगत कांति युवा संगठन कोसेलाव मौजूद रहे|