श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा पांच दिवसीय मंगल गीत कार्यक्रम
सादडी (बरकत खान) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्रीयादे मंदिर पर पांच दिवसीय मंगल गीतों का कार्यक्रम श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा| श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश प्रजापत एवं पदाधिकारिओ ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आगाज मातृ शक्ति द्वारा मंगल गीत गा कर (5 फरवरी 2025 बुधवार से 8 फरवरी 2025 एवं 10 फरवरी 2025 माघ शुदी तेरस) किया जायेगा.
उक्त कार्यक्रम में समाज बंधुओ की उपस्थिति युवाओं मातृशक्ति बुजुर्गों इत्यादि के बीच में श्री श्रीयादे माता मंदिर सादड़ी के प्रांगण में किया जाएगा उक्त कार्यक्रम श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के कार्यकारिणी सदस्यों ने रूपरेखा तैयार की इस दौरान रमेश प्रजापत (अध्यक्ष), छगन प्रजापत,मांगीलाल लूनिया, नारायण कपूकरा, रमेश कपुकरा,चेनाराम बोतोरिया,गोपाल लुणिया, सुरेश लुणिया, प्रमोद लुणिया, कैलाश मोरवाल, दिनेश कवाडिया, मुकेश,मनीष, लक्ष्मण, गणपत,एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे !!