पी. एच. पुरोहित रावतसिंह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Jul 23, 2023 - 20:04
Jul 23, 2023 - 20:05
 0
पी. एच. पुरोहित रावतसिंह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां )

राजकीय सरोजदेवी पुरुषोत्त दास पुरोहित  उप स्वास्थ्य केंद्र ( हेल्थ वेलनेस सेंटर) बसंत में नेत्र जांच शिविर का आयोजन पी. एच. पुरोहित रावतसिंह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया।
नेत्र जांच शिविर को संबोधित करते हुए पी. एच. पुरोहित रावतसिंह ट्रस्ट के न्यासी एवं सुमेरपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान पृथ्वीराज पुरोहित ने कहा कि आज श्री पुरुषोत्तमदास रावतसिंह की ३३वीं पुर्णयतिथि  में आयोजित यह नेत्र जांच शिविर मानव सेवा का एक प्रति स्वरूप है हम सभी ट्रस्टी गांव के 36 कौम के प्रति एक जिम्मेदारी के साथ सेवा का कार्य कर रहे हैं हम सभी लोगों को इंसान के काम आना चाहिए क्योंकि इस जीवन में मानव सेवा ही  सच्ची सेवा है  एवं सही मायने में जन्मभूमि के यही दायित्व है कि हम अपने गाँव के सभी लोगो को स्वस्थ रखने हेतु सतत रूप से इसी प्रकार के मानवी मूल्यों से ओतप्रेत नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना साकार कर सके।  यहां उपस्थित आप सभी गणमान्य प्रबुद्ध  नागरिक बन्धुओ से आग्रह करता हूं कि जीवन में जब भी मानव सेवा का अवसर मिले आप उस अवसर को एक सकारात्मक स्वरूप में स्वीकार करते हुए जनकल्याण हेतु आमजन का सहयोग करते हुए मानव संस्कृति को बचाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कराएं ।
 ट्रस्ट के न्यासी घनश्याम पुरोहित ने कहा कि मानवता के उत्थान हेतु आयोजित यह मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण नेत्र जांच उपचार परामर्श एवं ऑपरेशन केम्प  हमारे गांव के लिए मील का पत्थर साबित होगा आज पूरे गांव व आस पास के सभी गणमान्य व्यक्ति इस केम्प में उपस्थित होकर गांव के समस्त ब्यक्तिओ का नेत्र जांच करवा कर गांव के स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ने का काम किया मैं आप सभी का आभार ज्ञापित करता हूं कि आप सभी ने हमें अपने कर्मभूमि के प्रति कृतघ्नता का भाव प्रकट करने का अवसर प्रदान किए ।
पी. एच. पुरोहित रावतसिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, आदर्श ग्रुप मुंबई के न्यासी जगदीश पुरोहित ने बताया कि आज आयोजित नेत्र जांच शिविर में कुल 452 व्यक्तियों का नेत्र जांच किया गया जिसमें दूर दृष्टि के 58, मोतियाबिंद 53, अपवर्तक त्रुटि 72, आँख की जन्मजात असंगति 2, ऑप्टिक एट्रॉफी कॉर्निअल रोग 41, कांचबिंदु 1, रेटिनल रोग 7, एम्ब्लिओपिक आई 73, सामान्य नेत्र रोग विकार के 284 मरीजों का उपचार परामर्श दिया गया एवं 53 मरीजों  का ऑपरेशन हेतु चयन किया जिन्हें आज ही भैरव नेत्र चिकित्सालय बीसलपुर भेजा गया जहां  ऑपरेशन एव लेंस प्रत्यार्पण करवाया जाएगा।
गांव के प्रबुद्ध नागरिक दिलीप सिंह राजपुरोहित ने पीएच पुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी गांव के लोग इस संस्था के आभारी हैं जो कि हमारे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु लगातार हेल्थ कैंप के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य कर रहे हैं हम सभी लोग अपेक्षा करते हैं कि यस न्यास आगे भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा।
कार्यक्रम में भैरव नेत्र चिकित्सालय बिसलपुर के प्रति अनिल जैन, डॉक्टर आरती जोशी, सुमेरपुर नगरपालिका के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ओम दादिच, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, सुमेरपुर प्रमोद गिरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, पराग भाई, मगनभाई देवजी, रूपजी, हरि सिंह, गजेंद्र नागर, जब्बर सिंह, के समस्त टीम चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की टीम परमवीर सिंह राजपुरोहित, रोहित कुमार कुइयाराम, अशोक कुमार, नरेश कुमार, प्रवेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, रतन सिंह, वीरेंद्र कुमार, चुका कुमारी एवं गांव के सभी गणमान्य नागरिक आमजन उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................