विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह भाग लेकर शिक्षा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का दिया भरोसा

Jan 25, 2025 - 18:31
 0
विधायक राजेंद्र मीणा ने  विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह भाग लेकर शिक्षा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का दिया भरोसा

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने शनिवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा, गाजीपुर गेहनोली, पाली, टेकड़ा, समलेटी, शहदपुर, मॉडल स्कूल नयागांव, पावटा, सलेमपुर थाना, विद्यालयों  में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन देते ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं से संवाद किया | इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम हमारा बेहतर भविष्य बना सकते हैं विधायक राजेंद्र मीणा ने बेहतर शिक्षा लेने का छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता आदमी के सर्वांगनिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के क्षेत्र में महुवा विधानसभा क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी 

विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किविद्यालयों में लाइब्रेरी, सहित अन्य सुविधाओं के लिए लगातार में प्रयासरत हूँ शीघ्र ही सभी विद्यालयों में लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं सहित गांव के प्रतियोगिता परीक्षाओं के देने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा दिलवाई जाएगी, साथ ही विधायक राजेंद्र ने कहां की महुवा को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मासहित अन्य स्तर पर कार्रवाई कर महुवा को शीघ्र जिला बनाने की आम जनता की मांग पूरी करवाने का प्रयास किया जावेगा| इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री मनीषा रेशम उपखंड अधिकारी, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा, पूर्व पोस्ट मास्टर जनक सिंह, भामाशाह लक्ष्मण सिंह,पूर्व सरपंच रूप सिंह सैनी, प्रिंसिपल रिद्ध सिंह गुर्जर, अखिलेश बंसल, राम गोपाल सोनी, मुकेश मीणा, पूर्व अध्यापकरामस्वरूप गुर्जर, डॉक्टर समर सिंह गुर्जर रघुवीर सिंह राजपूत, रमेश उमरवाड, भगवान सहाय तिवारी,महेंद्र तेगरवाल, दिनेश बंसल, गब्बाराम सारवान, पिंटू सैनी, मनोज गुर्जर, चतर सिंह, कुलदीप सिंह गुर्जर, जीपी शर्मा, स्काउट लोकेश योगी, यश गर्ग,सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित विद्यालय के स्टाफ छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................