टोल वसूली पूरी सड़कें पडी टूटी और अधूरी
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) सड़क को बनाने वाली कंपनी द्वारा वाहनों से टोल की वसूली तो निरंतर की जाती है, लेकिन सड़क के मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। टूटे-फूटे सड़क मार्ग पर चलते हुए अब भी टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही आए दिन वाहन चालको के लिए मुसीबत बन रही है लेकिन इसपर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। जिसे देखर लगता लगता है सम्बंधित अधिकारी बड़ी घटना की इंतजार में बैठे है।
कोठीनारायणपुर-माचाडी सड़क मार्ग परहो रहे गड्ढो को बचाते समय एक कार असन्तुलित होकर खेत मे जाकर पलटी गई हांलाकी कार पलटने से कोई जनहानि नही हुई, सूचना पर कोठीनारायणपुर चौकी पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है की कार सवार राजगढ़ से जा रहे थे ग्राम बैरेर जा रहे थे कोठीनारायणपुर चौकी के समीप की सड़क पर गड्डे को बचाने के चकार मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई,