ब्रह्माकुमारीज ने भी किया गायत्री ज्योति कलश यात्रा का स्वागत, तीन दिवसीय भ्रमण के बाद दी भावभीनी विदाई

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) अखिल विश्व गायत्री परिवार के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण देश में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं सामाजिक जागरण के पावन लक्ष्य के लिए गायत्री ज्योति कलश यात्रा का आयोजन हो रहा है इसी के निमित्त इस क्षेत्र में भी गत तीन दिन से नगर ,कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा समीपवर्ती ग्राम धोला खेड़ा, इंद्रपुरा ,नांगल, बागोरा, कोट,शंकराय, पहाड़ीला, चिराना एवं लोहार्गल सहित एक दर्जन से अधिक गांवो मेंप्रचार प्रसार तथा भ्रमण किया। इस भ्रमण यात्रा के दौरान व्यक्ति निर्माण ,परिवार निर्माण ,समाज निर्माण तथा देश की सुख हाली एवं विश्व की शांति के लिए विविध आध्यात्मिक आयोजन किये गए।
गायत्री ज्योति कलश यात्रा के तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पूर्ण होने पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन की अगुवाई में वीरेंद्र कुमार सैनी एवं आशा सैनी दंपति ने ज्योति कलश की पूजा अर्चना की, इसी के साथ बीके सुनीता बहन ने गायत्री परिवारजन रघुवीर सिंह यादव, रामनरेश साहू, सुभाष चंद्र, छीत्रमल सैनी रोहिताशव सैनी एवं विष्णु शर्मा का तिलक एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भावभरा अभिनंदन किया तथा उपस्थित सर्व समाज के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर ज्योति कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बीके सुनीता बहन ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति एवं बंधुत्व की भावना ओतप्रोत अखिल विश्व स्तर पर गायत्री परिवार द्वारा इस प्रकार की जन जागरण यात्रा अपने आप में अद्भुत, प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं ।सुनीता बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवीय विचारों में परिवर्तन की दिशा में यह महान प्रयास है उन्होंने कहा कि वैचारिक परिवर्तन से ही मानव में दिव्यता का उदय एवं धरा पर स्वर्ग का अवतरण हो सकेगा । इस अवसर पर गायत्री परिवार के स्थानीय संचालक बजरंगलाल सोनी, बद्री प्रसाद तवर, समाज सेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,महावीर प्रसाद सैनी, रतनलाल टॉक ,चौथमल जांगिड़, वीरेंद्र कुमार सैनी ,आशा देवी सैनी ,गायत्री कुमारी ,निर्मल कुमार, राजेंद्र जांगिड़, रामाधार जांगिड़, सुरेश कुमार ,तारा देवी, कंचन देवी, अंजना जांगिड़, बबीता ,तनीषा , जयश्री तंवर, एवं अविनाश कुमार तंवर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामय एवं ओम शांति मंत्रो से आयोजन का समापन किया गया तथा ज्योति कलश यात्रा को भावमिनी विदाई दी।






