ड्राई-डे पर घर से 2 लाख 25 हजार की अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद
भरतपुर। शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी ने ड्राई-डे को देखते हुए घर पर शराब का स्टॉक किया हुआ था। शराब की कुल रकम 2 लाख 25 हजार थी। आरोपी का शराब का ठेका भी है। दुकान के साथ वह घर से भी शराब बेचता है।
सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया की 25 जनवरी को मथुरा गेट थाना पुलिस द्वारा दी जा रही गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की चर्च के पास खटीक मोहल्ले में रॉकी कबाड़ी वाले की दुकान में काफी शराब रखी हुई है। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो उसकी दुकान में काफी शराब की पेटियां रखी हुई थी। आरोपी से जब उसका नाम पूछा तो, उसने अपना नाम रॉकी 28 निवासी खटीक मोहल्ला होना बताया। गोदाम में रखी हुई शराब को चेक किया तो, उसमें अलग-अलग ब्रांड की करीब 2 लाख 25 हजार की शराब रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय