श्री बूढ धाम बालाजी आश्रम पर संगीतमय श्री रामकथा के तीसरे दिन कथा का आयोजन, शंकर पार्वती के विवाह का रहा प्रसंग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित श्री बूढ धाम बालाजी आश्रम पर चल रही संगीत में श्री राम कथा के तीसरे दिन भगवान शंकर पार्वती विवाह का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया गया l मुख्य यजमान शिवपाल सिंह शेखावत, वेद प्रकाश आदित्य, जगमाल बड़सरा ,रामस्वरूप सिराधना, हजारीलाल मीणा ने से पत्नीक पूजा करके कन्यादान किया l कथा के दौरान कथावाचक रणवीर भाई शेखावाटी वालों ने बताया कि भगवान शंकर पार्वती का विवाह प्रसंग सनातन संस्कृति की धरोहर है l यही प्रसंग हर हिंदू के विवाह संस्कार में गाया जाता है l इस मौके पर चौथु राम जांगिड़, गुरु दयाल बगड़िया ,महिपाल सिंह, प्रकाश डूडी, महावीर जांगिड़, कैलाश चंद ,राजू जाखड़ ,सभाचंद जाखड़ ,सूबेदार सरदार सिंह, मुकेश सेन, ग्यारसी लाल सिराधना, रामधन, संदीप ,ताराचंद ने भी कथा के दौरान कन्यादान किया l






