राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया
गुरला:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय। गुरला में 76 वां गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने झण्डारोहण किया। मुख्य अतिथि महोदय ने उद्बोधन में बताया कि गणतन्त्र दिवस का उत्सव, सभी देशवासियों के लिए सामूहिक उल्लास और गौरव का विषय है। यह कहा जा सकता है कि किसी राष्ट्र के इतिहास में 76 साल का समय, पलक झपकने जैसा होता है। अध्यक्षता नीलमपुरोहित प्रधानाचार्य,विशिष्ट अतिथि श्रवण गुर्जर संरपच उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण सेन गुरलाँ , जमनालाल गुर्जर,रामचन्द्र सुवालका, रामचन्द्र रेगर,राजेश दाधीच गुरलाँ का विधालय स्टॉप द्वारा स्वागत किया ।
इस अवसर पर विशेष देश भक्ति गीत पर सरस्वती बाल विद्या मंदिर के बालक बालिकाओं ने भी नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर समूचा वातावरण अत्यंत भावुक हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले समस्त छात्र छातरू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जबरसिंह ने के द्वारा आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन किया ।
- बद्रीलाल माली