रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस महोत्सव मनाया
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस महोत्सव खंडेलवाल एजेंसीज़ अजंता चौक के प्रांगण में मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं भगवान राम जी माल्यार्पण एवं द्वीपप्रज्वलन करके की गई ।, आरपीएस स्कूल एवं सेवा भारती के बच्चो द्वारा बहुत सुंदर देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रस्तुति देने वाले बच्चो को अथिति द्वारा पुरस्कृत किया गया,आए हुए अतिथियों द्वारा समाज में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने पर प्रकाश डाला गया । महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एव महिला के प्रति सम्मान की भावना, बच्चो में संस्कार समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी अनेक विंदुओं पर रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ रूप सिंह जी, वैश्य महासंघ समिति के अध्यक्ष सीए आरके गुप्ता जी , रोटेरियन आरके भारद्वाज जी , रोटरी चार्टर प्रेसिडेंट आरसी जैन जी , सीपी कर्नल जी ,सुनीता सोनी जी , कल्पना खंडेलवाल , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ गोपेश बंसल द्वारा उद्बोधन दिया गया इस अवसर पर मनोज जैन जी ,राजकुमार गोयलजी , श्वेता जैन जी , कामना भारद्वाज जी ,प्रियंका शर्मा जी ,बरखा झालानी जी ,आशा झालानी जी , एडवोकेट अजय अग्रवाल ,रोटरी सचिव हेमंत शर्मा,प्रशांत खंडेलवाल जी ,वीके कपूर जी , अशोक वासुदेव जी ,पुनीत गुप्ता, एलएन शर्मा जी ,केशव भारद्वाज जी ,सीएस गुप्ता जी ,डॉ सीपी भारद्वाज जी इसके अलावा रोटरी क्लब भिवाड़ीं, भारत विकास परिषद , रेड क्रॉस , वैश्य महासंघ समिति , इनरव्हील क्लब , खंडेलवाल समाज के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन किया गया ,मंच संचालन योगेश जैन जी ने किया अंत में रमाकान्त झालानी एवं नीरज झालानी ने सभी का आभार ज्ञापन किया ।