राजकीय महाविद्यालय राजगढ में भूगोल विभाग द्वारा किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
राजगढ (अनिल गुप्ता) सर्वेक्षण और रोजगार के अवसर के विषय पर चल रहे प्रमाण पत्र कार्यक्रम के पांचवें दिन डाॅ जगमूल मीना,चित्रा गीना, एवं चिरंजी लाल रैगर के नेतृत्व में समपटल सर्वेक्षण की प्रतिछेदन विधि खुला चृकमण विधि बन्द चृकमण विधि एवं स्थिति निर्धारण कि विभिन्न विधियों को बताया गया द्वितीय सर्वेक्षण भारतीय कलाईनोमीटर के द्वारा किसी आबजेकट कि ऊंचाई एवं गहराई की विधियों का सेधदानतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कराया गया इस दौरान कोर्स में बीए थर्ड इयर,एमए प्रीवियस,फाईनल के प्रतिभागी मौजूद थे।