मां के इलाज के लिए मांगे थे पैसे फर्जी आईफोन देकर लाखों रुपए हड़पे, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
नकली आईफोन देकर की ठगी गिरफ्तार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से आईफोन बेचने व पैसे हड़पने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एएसआई ओमप्रकाश ने बताया 24 फरवरी को परिवादी राजकुमार नेहरा निवासी मालवीय नगर का रहने वाला है जो गाजियाबाद जा रहा था। तभी कालीमोरी के समीप दो युवकों ने परिवादी को रुकवाया और उनसे बोला कि मेरी मां की तबीयत खराब है उसके इलाज के लिए मुझे 1 लाख रुपए की आवश्यकता है उसके लिए आरोपियों ने युवक के पास दो आईफोन गिरवी रख दिए। उसके बाद 15 दिन में पैसे वापस लौटने का समय मांगा।
इस पूरे घटनाक्रम में बाद में परिवादी को पता लगा कि जो आईफोन उन्होंने दिए थे वह डुप्लीकेट फोन है इस मामले मे परिवादी ने अरावली विहार थाने में मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने कार्रवाई की और कार्रवाई करते हुए आरोपी हैदर खान व अनस ख़ान निवासी बागपत यूपी को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।






