अस्पताल में हो रही असुविधाओं को लेकर बन्नाराम मीणा को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) लक्ष्मणगढ़ विकास एवं संघर्ष समिति ने लक्ष्मणगढ़- राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बना राम मीणा को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि रेफरल अस्पताल में बहुत ही सुविधाओं का अभाव है।
डिलीवरी के लिए महिला चिकित्सक का अभाव एक्स-रे मशीन का अभाव महिला और पुरुष कंपाउंडर का अभाव सोनोग्राफी मशीन की कमी पानी एवं सप्लाई व्यवस्था का अभाव। सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इनका जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग समस्त कस्बे वासी एवं समिति के सदस्यों ने की है।