रामगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी का कई जगह हुआ भव्य स्वागत

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) अलवर रामगढ़ नवनियुक्त रामगढ़ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी का वार बुधवार को रामगढ़ कस्बे के बहादरपुर रोड पर स्थित समाजसेवी बाबूलाल जांगिड़ के निवास स्थान पर नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भगवान सैनी का साफा बांधकर स्वागत किया गया इस मौके पर समाजसेवी बाबूलाल जांगिड़ रामगढ़ भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व सरपंच एडवोकेट देवेंद्र दत्ता राजकुमार कश्यप सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे दूसरी और सैंथली गांव में चल भागवत कथा में भी पहुंचने पर भाजपा मंडल भगवान सैनी का साफा बांधकर ग्रामीणों ने स्वागत किया इस मौके पर नवल मिणा राजेंद्र मिणा कमल राजेश दिनेश ग्रामीण मौजूद थे






