छोटे-छोटे बच्चों ने योग दिवस पर किया योगा:योग करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है......शैतान सिंह टांक
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
श्री कृष्ण गौशाला के पास स्थित क्रिएटिव प्ले स्कूल के प्रांगण में सोमवार को ढाई साल से 5 साल तक के बच्चों ने योग किया l विद्यालय परिसर में सोमवार को योग दिवस पर अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम जैसे सभी योगों के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया एवं उनको योग करवाए गए l डायरेक्टर शैतान सिंह टांक ने योग दिवस पर बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि योग करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है l दूसरी तरफ कस्बे के चुंगी नंबर तीन पर स्थित राजस्थान टैगोर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मैं बच्चों को योग दिवस पर योगा करवाया गया वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र कुमार स्वामी ( शास्त्री ) ने बच्चों को योग के बारे में जानकारियां दी एवं सभी योग करवाएं l इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार सैनी उर्फ़ सोनू सर, महेंद्र कुमार स्वामी, सुश्री चंचल वर्मा, सुश्री नेहा सैनी, राहुल सैनी, सुश्री नवनीता सोलंकी ,राम सिंह सैनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l