खैरथल में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार: 20 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल-तिजारा जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की हैं।
पुलिस ने अलवर के नौगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ बग्गी (20) और जिन्द्रसिंह उर्फ सीन्द्रसिंह (24) को गिरफ्तार किया हैष ये दोनों आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और जिलेभर में सक्रिय थे।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कस्बे में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता का सहारा लिया। संदिग्धों की पहचान करने के बाद पुलिस टीम ने एक विशेष रणनीति बनाई और जाल बिछाकर दोनों चोरों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है और अन्य चोरी की वारदातों में इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
एसपी मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि खैरथल पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह सतर्क है। इस बड़ी कार्रवाई से कस्बे में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी।