सांईबाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:महोत्सव में सैकड़ों लोगों ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के प्राचीन पहाड़ी वाले सांईबाबा मंदिर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दिन भर धार्मिक अनुष्ठान के बाद सांय महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।सांई बाबा सेवा समिति के सेवादार घनश्यामदास भारती एवं जीतू भारती ने बताया कि शुक्रवार को महोत्सव के दौरान सुबह 9 बजे हवन-यज्ञ के बाद सुबह 10:15 साई बाबा के जय कारों के साथ महंत माया शंकर की अगुवाई में झंडारोहण किया गया तथा दोपहर 12 बजे आयोजित विशाल आम भंडारे से पूर्व सैकड़ों लोगों ने साई बाबा की प्रतिमा के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जबकि दिन भर भजन कीर्तन के चलते सांय 6:15 बजे महाआरती की गई जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से आरती को थाली सजाकर साई बाबा की महा आरती की। श्रद्धालुओं ने देर शाम तक मंदिर में शीश नवा मन्नतें मांगी।इस दौरान मुरलीधर तीर्थानी,किशनचंद घनश्यामदास भारती,किशन बालानी,धर्मदास गनवानी,जीतू भारती, पवन झालानी,कमलेश भारती, भगवान नाजवानी, महेश भल्ला, विजय माखीजा, मनोज सतगुरु, तोलाराम, राधोमल सहित मातृशक्ति नीतू खजनानी, कुन्दनी देवी, पूजा,निशा भारती आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।