पंचायत के लिए सभी मापदंड पूरे करता है झडाया राजस्व नगर- मदनलाल भावरिया
झडाया नगर पंचायत बनाने को लेकर शीघ्र पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी से मिलेंगे

पचलंगी के राजस्व ग्राम झडाया नगर के बोले लोग झडाया नगर पंचायत बनी तो होंगे काफी फायदे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलगी पंचायत के राजस्व ग्राम झडाया नगर को पंचायत बनाने को लेकर यहां के लोग लामबंद हो गए हैं l झडाया नगर के लोगों का कहना है कि अगर राजस्व ग्राम झडाया नगर को पंचायत बनाया जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पचलगी के राजस्व ग्राम झडाया नगर को पंचायत बनाने को लेकर यहां के वासिदे शीघ्र ही उदयपुरवाटी भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी से भी मिलेंगे l मदलाल भावरिया के अनुसार झडाया नगर से पचलंगी की दूरी 9 किलोमीटर पड़ती है l यहां की जनसंख्या भी लगभग 3000 से ऊपर है l भावरिया के अनुसार राजस्व ग्राम पचलगी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पंचायत के लिए सभी मापदंड पूरे करती l






