इंजीनियर पॉइंट स्कूल का टैलेंट सर्च एग्जाम की तैयारी पूर्ण: अपनी प्रतिभा को पररखने का मौका कल

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) टैलेंट सर्च एग्जाम कम स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के बच्चों के ली यह आयोजन आज किया जा रहा है। ई पी निदेशक आजाद चौधरी ने बताया की फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन था, लेकिन बच्चों की विशेष मांग पर विद्यालय में एग्जाम के दिन भी ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए मौका दिया जा रहा है। फॉर्म भरने के लिए बच्चे एक फोटो लाकर अपना फॉर्म भर सकते है। इस एग्जाम के माध्यम से अपनी प्रतिभा को परखने का यह सुनहरा अवसर है।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि खैरथल क्षेत्र के आसपास के लगभग ईपी स्कूल रूट के सभी गांवों से वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्कूल में पहुंचने का टाईम प्रात: 9 बजे का है और एग्जाम प्रारंभ होने का समय प्रात: 11 से 1:00 बजे का है। नए रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों के अभिभावको को भी बच्चों के साथ में आना है। उनके लिए ईपी स्कूल की बस उपलब्ध रहेगी।






