डाक्टरों ने दों घंटे का किया कार्य बहिष्कार, एसडीएम पर डाक्टर से गलत व्यवहार करने का लगाया आरोप

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर डाक्टरों ने दों घंटे का कार्य बहिष्कार किया,
यह विरोध सेडवा एसडीएम द्वारा एक डॉक्टर के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ, बाडमेर के सेड़वा सीएचसी में तैनात डा रामस्वरूप 250 मरीजों की नियमित जांच कर रहें थे। इस दौरान एसडीएम ने केवल भीड़ के बीच डाक्टर का अपमान किया, बल्कि उन्हें एक मिनट में पुलिस हवाले करवाने की धमकी भी दी, कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रही की आम जनता को परेशानी नहीं हो,,,
डाक्टरों ने बताया दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदेश भर के चिकित्सक आंदोलन है राज्यव्यापी आवाहन पर दोषी उपखंड अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई ओर राजकार्य में बांधा एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आंदोलन को जारी रखते हुए।






