तिजारा में ब्लॉक युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
तिजारा के अलवर रोड स्थित सी एल मेमोरियल स्कूल में, आज ब्लॉक युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयप्रकाश यादव एवं अध्यक्षता उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर ब्लॉक युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारना है एवं उनके लिए एक उचित मंच देना है, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में बहुत से ऐसे प्रतिभागियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा जो अब तक उचित मंच एवं अवसर न मिलने के कारण वंचित रह गए थे।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीणा,मुख्य अतिथि जयप्रकाश यादव, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगियों को बिना हार जीत की परवाह किए बिना अपने कौशल को प्रदर्शित करने का आवाहन किया, एवं सभी उपस्थित जजों को निष्पक्षता पूर्वक प्रतियोगिता के प्रतियोगी का चयन करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्था प्रधान कृष्णा सोनी, लाल सिंह पालीवाल, नीलम यादव, महेंद्र सिंह बर्मन, जय सिंह सेन, बने सिंह बिधूड़ी, अनिल सैनी, देशपाल यादव, मुकेश यादव एवं प्रतिभागियों के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
- मुकेश गुप्ता