वार्डों में जगह-जगह लगे हैं कचरे के ढेर नहीं हो रहा कचरे का उठाव

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के नाम पर हर वर्ष नगर पालिका द्वारा लाखों रूपये खर्च किया जा रहा है उसके बावजूद भी शहर सहित क्षेत्र कचरों के ढेर से पटा पड़ा है। मौजपुर निवासी मोहित जैन ने बताया कि मौजपुर मे जगह-जगह लगे कचरे के ढेर नगर पालिका के जिम्मेवार अमले की लापरवाही को बयां कर रहे हैं। इसके चलते नगर पालिका का स्वच्छता रैंकिग में फिसड्डी होना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का झूठा दावा किया जा रहा है। बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी लक्ष्मणगढ़ सहित मौजपुर में गंदगी के ढेर लगे हैं जिनका यहां उठाव तक नहीं कराया जा रहा है ।ऐसे में स्पष्ट है कि नगर पालिका का जिम्मेवार अमला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। सूत्रों का तो यह कहना है कि नगर पालिका प्रशासन का ध्यान रोशनी एवं सफाई में न होकर पट्टे आवंटन निर्माण कार्य परअधिक रहता है ।
सरकार से आने वाली राशि को जिम्मेवारों द्वारा मनमाने तरीके से खर्च कर इसी के चलते सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। मौजपुर वासियों का कहना है कि उनके वार्डों में नियमित रूप से सफाई कर्मी झाड़ू लगाने नहीं आते। जिसके चलते कचरे का ढेर यत्र-तत्र लगा रहता है। अर्थात डम्प कचरे का उठाव तक नही कराया जाता। पिछले 5 दिनों से गंदगी का आलम यह है कि तमाम तरह की गंभीर बीमारियां भी पनप ने का अंदेशा बना हुआ है। पिछले 5 दिनों से क्षेत्र का ऐसा कोई कोना नहीं, जहां गंदगी के ढेर न लगे हों, उसके बावजूद जिम्मेवारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर के नागरिकों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से मौजपुर स्थित ग्राम बेहाल पड़ा हुआ है। जगह जगह कचरे
के ढेर लगे हुए हैं ।
आए दिन हो रही हड़ताल ऐसे में बदहाल पड़ा है कचरा राजकीय औषधालय राजकीय बालिका विद्यालय मुख्य बाजार बस स्टैंड सारी जगह कचरे से दुर्गंध आने जाने वाले ओर वार्ड वासियों को परेशानीहो रही है। कचरे में बेसहारा पशु आवारा कुत्ते जानवर घूमते हुए कचरे को इधर-उधर फैलाने में अपनी पूरी भूमिका निभा रहे हैं।






