लक्ष्मणगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में गुरुवार को कस्बे के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत समिति के सभागार में पहुंचे। फरियादियों ने बताया कि जनसुनवाई में कई बार समस्या बता चुके हैं। लेकिन समाधान की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आज फिर आए हैं, शायद कोई समाधान हो जाए।
फरियादियों का कहना है कि बड़े अधिकारियों के निर्देश देेने पर भी स्थानीय विभागीय अधिकारी काम नहीं करते हैं। इसलिए उनकी समस्याएं जस की तस ही है।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान के निर्देश दिए। जन सुनवाई में कस्बे के जागरूक नागरिक जितेंद्र कुमार शर्मा ने रोड किनारे लगे बबूल झाड़ियां को हटाए जाने एवं कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की। उपखंड अधिकारी ने विभाग एवं नगर पालिका प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि परिवेदनाओं को यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए राहत पहुंचाई जाए। राजस्व अधिकारियों को लंबित पैमाइश के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। गोचर भूमि एवं राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए।
जन सुनवाई के दौरान कस्बे की विकास समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका के सूचना पट्ट पर कर्मचारियों की सूची एवं मोबाइल नंबर अंकित करने की मांग की। उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका ही नहीं सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की सूचना पट्ट पर कार्यरत सभी कर्मचारीयो के नाम पद एवं मोबाइल नंबर लिखना सुनिश्चित करे। आज जनसुनवाई में पंचायती राज विभाग की आठ नगर पालिका की दो राजस्व विभाग की चार पुलिस की एक रसद विभाग की एक जल स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग की तीन परिवेदनाएं आमजन ने बताई। जनसुनवाई के दौरान उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






