महाकुंभ से स्नान कर घर वापस लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर से 10 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए तीर्थयात्रियों का दल शुक्रवार को मौजपुर वापस सहकुशल लौट आया। यात्रियों का श्री श्याम मित्र मंडल एवं भाजपा नेताओं द्वारा श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मोहित जैन ने बताया 10 फरवरी को यात्री प्रयागराज चित्रकूट अयोध्या आदि तीर्थ के लिए निकले गृह वापसी 14 फरवरी शुक्रवार को मौजपुर लौटने पर सभी श्रद्धालुओं का मुख्य बाजार से श्री 1008 लाल दास जी महाराज मंदिर तक डीजे के साथ लाया गया। मौजपुर स्थित कस्बे मेंजगह जगह यात्रियों का स्वागत जलपान हुआ। इस दौरान पीयूष सोनी टिंकू जैमन विजित विश्वास शर्मा पंकज कटारा रिंकू राहुल आदि मौजूद रहे।






