आचार संहिता खत्म: सरकार बदली नही बदले हालात, चिड़वा रोड -चण्डीगढ़ बास के मुख्य मार्ग पर लगा गंदगी का ढेर
नोगांवा (छगन चेतीवाल) नोगांवा आचार संहिता खत्म होने के लगभग एक माह बाद भी चिड़वा रोड चण्डीगढ़ बांस के मुख्य मार्ग पर गंदगी के ढेर लगा हुआ है, गणेश मंदिर पंजाबी मार्केट से चिढवा रोड शिव मंदिर तक हुई नामचारे की सफाई ओर गंदे नाले का निकाला हुआ कचरा वहीं रोड़ पर छोड़ दिया कचरा रोड पर छोड़ने से दुकानदारों का बदबु से हुआ बुरा हाल .....
सड़क से कचरा नहीं उठाने पर साफ किए हुए नालों में गंदा कचरा दुबारा भर गया बड़ी मुश्किल से दो साल बाद नामचारे की सफाई कि गई जिसका मोहल्ले वासी 5 दिन भी सफाई का तूल्फ नहीं ले सके अब वही कीचड़ दोबारा नालों मे भरने की वजह से रोड पर पानी भरने लग गया है जिससे दुकानदारो की दुकानदारी चौपट हो गई है ऐसे में चिड़ावा रोड के दुकानदारों में प्रशासन और नौगांवा तहसील के अपने ही चुने हुए सिर्फ नाम के नेताओं के प्रति काफी नाराजगी है क्योंकि इस गंदगी की वजह से दुकानदारों व आम नागरिकों को ग्राहकों की जिल्लत झैलनी पड़ रही है