मीराबाई की भक्ति देख दर्शक हुए भावविभोर - रासलीला में मयूर नृत्य ने मन मोहा

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) श्री श्याम सखा मण्डल और श्याम बाबा के प्रेमियों द्वारा कस्बा हलैना स्थित श्री वीर हनुमान आश्रम के खाटू श्याम बाबा मन्दिर पर मनाए जा रहे पाटोत्सव के तहत रासलीला का आयोजन हो रहा है। जिस में वृंदावन के कलाकार रास सहित भगवान श्रीकृष्ण लीला व भक्तों के चरित्र का मंचन कर रहे हैं। जिन्हें देख दर्शकों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं और भक्ति में भावविभोर होकर भगवान श्री कृष्ण और उनकी सखियां जब नृत्य करती हैं तो वे भी नृत्य कर प्रसन्न हो जाते हैं। मीराबाई चरित्र मनचंदी और उनकी भक्ति को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। श्याम भक्त मंडल ओमप्रकाश गुप्ता और रवि गुप्ता ने बताया कि 16 फरवरी को भंडारा रात को जागरण होगा यह कार्यक्रम 7 फरवरी कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम देता है शिव पुराण कथा रासलीला हवन जागरण भंडारा आदि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में वेयर के श्याम भक्त कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर,खेमी अग्रवाल विष्णु मित्तल अशोक गुप्ता, विशेष जिंदल हरिओम देशवाल पंडित रामकुमार सोमेश्वर पहलवान अशोक गुप्ता दवा वाला योगेश गुप्ता लक्ष्मण प्रसाद पत्रकार आदिल सहित क्षेत्र के लोग भारी संख्या में श्याम महोत्सव का आनंद ले रहे हैं।






