अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया कोटपूतली जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण
सफाई व्यवस्था में सुधार एवं कार्मिकों को समय की पाबंदी के दिए निर्देश

प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं- ओमप्रकाश सहारण
कोटपूतली- बहरोड़, (14 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने शुक्रवार को राजकीय सरदार जनाना अस्पताल कोटपूतली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने की हिदायत दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का जायजा लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाईकर्मियों को व्यवस्था में सुधार के लिए पाबंद करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश दिए एवं निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाबंद करें कि गुटखा-खैनी खाकर प्रवेश नहीं करें, दीवारों पर पीक थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान बनायें।
उन्होंने अस्पताल परिसर में चिकित्सा उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया एवं स्टाफ के बैठने की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में निःशुल्क दवा काउंटर एवं ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिए सरकार की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निरीक्षण के समय अस्पताल में उपस्थित रोगियों से वार्डों में जाकर अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं के लिए सर्दी से बचाव की उत्तम व्यवस्था एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने दवा भंडार का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए पर्याप्त दवा भंडार रखने को कहा. उन्होंने मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए पेयजल व बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा जिससे की आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.इस दौरान बीसीएमओ डॉ. पुरण रहिसा सहित अस्पताल चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे.






