वोटर हेल्प लाइन ऐप की कार्यशाला आयोजित कर मतदान के प्रति किया जागरूक

Mar 7, 2024 - 18:32
Mar 7, 2024 - 18:37
 0
वोटर हेल्प लाइन ऐप की कार्यशाला आयोजित कर मतदान के प्रति किया जागरूक

भरतपुर, 7 मार्च। अग्रसेन कन्या महाविद्यालय रणजीत नगर भरतपुर में गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वोटर हैल्प लाईन ऐप कार्यशाला का आयोजन डॉ. सुधा शर्मा प्राचार्य श्री अग्रसेन महिला टीटी कॉलेज की अध्यक्षता में किया गया। 

      कार्यषाला में महाविद्यालय एवं शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय में अध्ययनरत 600 से अधिक छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाकर मतदाता सूची में नाम देखना एवं अपने बूथ की जानकारी की हैण्ड्स ऑन प्रषिक्षण जिला स्वीप टीम के माध्यम से दिया गया तथा निर्वाचन सम्बन्धी ऐप्स वीएचए, सक्षम, सीविजील, केवाईसी एवं हैल्पलाईन 1950 की जानकारी दी गई। कार्यषाला में छात्राओं को फार्म संख्या 6, 7, 8 एवं 6बी के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं ऐसे युवा जिनकी आयु 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की हो रही हो वह मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु अपना आवेदन अग्रिम रूप से आनॅलाईन वीएचए अथवा ऑफलाईन बीएलओ के द्वारा करने का आह्वान किया गया। इस दौरान छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर के सोशल मीडिया हेण्डल्स् को लाइक, शेयर और टैग करवाया गया। इस दौरान मतदाता गीत ‘‘मैं भारत हूॅ‘‘ का वीडियो चलाकर मतदान की शपथ दिलवायी गई। कार्यषाला में जिला स्वीप कोर्डिनेटर ओमप्रकाष खूंटेला, डॉ. गम्भीर सिंह प्राचार्य अग्रसेन कॉलेज, डॉ. सतीष कुन्तल, डॉ. सीमा जादौन, डॉ. दुर्गेष्वरी माथुर, डॉ. रेनु गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, प्रमोदनी शर्मा, विनीता कुमारी, रीना गुप्ता, रूबी सिंघल, जिला स्वीप टीम गौरव पाराषर, अंकुर जैन, कृष्ण कुमार, कॉलेज एवं टीटी कॉलेज की छात्राओं आदि ने भाग लिया।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow