उपचुनाव में 3 ग्राम पंचायतों में चुनी गई गांव की सरकार:बालाहेड़ी, गगवाना व टुडियाना में उप चुनाव सम्पन्न, निर्वाचित हुए पंच-सरपंच
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा पंचायत पुनर्गठन के कारण पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करने के बाद बुधवार को महुवा उपखंड क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। यहां बालाहेड़ी, गगवाना व टुडियाना में पंचायत में उपचुनाव हुए। पुलिस के कड़े पहरे के बीच तीनों ही ग्राम पंचायतों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। जहां वोटिंग के दिनभर मतदाताओं की कतार लगी रही। शाम को काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
तीन पंचायतों में चुने गए पंच - सरपंच
यहां पंचायत उप चुनाव में ग्राम पंचायत बालाहेड़ी में लालंती देवी मीना सरपंच चुनी गई। इन्होंने प्रतिद्वंद्वी मगनी देवी को 924 वोट से हराया। इसी प्रकार गगवाना ग्राम पंचायत में सतरूपा देवी ने प्रतिद्वंद्वी मुनेशी बाई को 50 वोट से शिकस्त दी। वहीं टुडियाना ग्राम पंचायत में रामबाबू शर्मा को 1577 वोट से शिकस्त देकर घनश्याम गुर्जर सरपंच निर्वाचित हुए। इसकी खुशी में समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
पंचायत समिति बदलने को लेकर था बहिष्कार
पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा पंचायत पुनर्गठन के दौरान बालाहेड़ी, गगवाना व टुडियाना ग्राम पंचायत को महुवा पंचायत समिति से हटाकर नवसृजित बैजूपाडा पंचायत समिति से जोड़ दिया था। इसे लेकर तीनों ही ग्राम पंचायत के लोग विरोध में उतर आए थे और कई बार उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया था। पिछले दिनों इन तीनों पंचायतों को फिर से महुवा पंचायत समिति में जोड़ने के बाद पंचायत उपचुनाव संपन्न कराया जा सके हैं।