स्ट्रीट लाइटो का हाल बेहाल, ग्रामीणों ने पालिका को सौंपा ज्ञापन, समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग

तखतगढ़ (बरकत खा)
तखतगढ़ / सादड़ी पालिका वार्ड नंबर 4 में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वार्ड के पार्षद कानाराम जनवा ओर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने इस मामले में नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि भादरास रोड पर पीपली से घाचियो कुआं तक पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। अंधेरे में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वार्ड की अधिकांश गलियों की स्थिति अन्यत खराब है। सड़कें टूटी हुई है। हुई है ओर नालियां भी क्षतिग्रस्त हैं। अधिकांश गलियों की स्थिति अत्यंत खराब है। सड़कें टूटी हुई है। ओर नालियां भी क्षतिग्रस्त हैं।
नालियों भी खराब स्थिति पड़ी है इस कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। जिससे मलेरिया जैसी बिमारियों फैलने की आसंका रहती है, जिससे स्वच्छता की समस्या उत्पन्न हो रही है। टूटी सड़कों के कारण आम नागरिकों को आवागमन में परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिकों की इन बुनियादी समस्याओं को देखते हुए पार्षद ओर प्रतिपक्ष नेता ने पालिका से वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाने सड़कों की मरम्मत ओर नालियों के पुनर्निर्माण की मांग की है






